हरियाणा

गोपाल कांडा से हारने के बाद भी इस प्रत्याशी ने नंगे पांव घूमकर जनता का किया धन्यवाद

सत्य खबर, सिरसा –  हरियाणा की सिरसा विधानसभा  क्षेत्र में एक दिलचस्‍प मामला सामने आया है। इस विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद भी निर्दलीय प्रत्याशी ने जनता का धन्यवाद किया है. खास बात ये है कि निर्दलीय प्रत्याशी ने नंगे पांव घर-घर जाकर लोगों को धन्यवाद दिया। इस दौरान लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सिरसा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे गोकुल सेतिया के बारे में। गोकुल सेतिया ने हरियाणा के दबंग नेता गोपाल कांडा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हालांकि, इन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन खास बात ये है कि वो मात्र 602 वोटों से गोपाल कांडा से चुनाव हारे. मतगणना के दौरान दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी। सेतिया लगातार गोपाल कांडा से आगे चल रहे थे, लेकिन अंत में वो 602  वोटों से हार गए थे। गोकुल सेतिया को 44,313 वोट मिले थे.

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

महज 602 लोटों से हारे चुनाव

लोगों का कहना है कि गोपाला कांडा से महज 602 वोटों से हारने के बाद भी सेतिया अपने आप को जनता की नजर में विजयी मान रहे हैं. गोकुल सेतिया का कहना है कि जनता ने उनका पूरा साथ दिया है. यही वजह है कि आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले गोकुल सेतिया ने रविवार को जनता का धन्यवाद करने के लिए सिरसा के बाज़ारों का दौरा किया. मीडिया से बातचीत करते वक्त गोकुल भावुक हो गए।

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल
Haryana: हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल, देखिये पूरी लिस्ट

निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया ने कहा कि सिरसा की जनता ने जिस तरह से उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है, उसके एवज में अगर उनके पैर भी धोकर पी जाए तो वो कम है. गोकुल ने कहा कि उनकी हार मात्र 602 वोट से हुई है और सिरसा की जनता ने उन्हें करीब 44 हज़ार 313 वोट दिए. गोकुल ने बीजेपी को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों के बारे में कहा कि वो उनके बारे में कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि जनता ने उन्हें भी अपना आशीर्वाद दिया है।

Back to top button