हरियाणा
गौपुत्र सेवा समिति ने प्यासे गौवंशों के लिए रखे पानी के ड्रम
सत्यखबर, नरवाना, (सवेरा) :-
लाचार, बीमार व प्यासे गौवंश को गर्मी में प्यास लगती हैं, लेकिन उनको कहीं पीने के पानी नहीं मिलता। जिससे वे प्यासे फिरते रहते हैं। प्यासे गौवंश को पानी उपलब्ध करवाने के लिए शिव शक्ति गौपुत्र सेवा समिति के सदस्यों प्रमोद श्योकंद, रामजाने, मनदीप चौपड़ा, ओपी सैनी, सूरज आदि ने शहर में जगह-जगह ड्रम रखे हैं। ताकि कोई गौवंश प्यासा न रहे। प्रमोद श्योकंद ने बताया कि उनकी समिति द्वारा हर साल पानी के ड्रम रखे जाते हैं। इसमें सभी गौभक्तों का सहयोग रहता है। उन्होंने कहा कि गौपुत्र सेवा समिति द्वारा बीमार गौवंश के इलाज करने के लिए भी कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि गौवंशों की सेवा करना बड़ा पुण्य का काम आता है, इसमें सभी शहरवासियों को आगे आना चाहिए।