हरियाणा

गौशाला कमेटी ने दीपावली पर किया गौसेवकों का सम्मान

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – श्री गौशाला एसोसिएशन सफीदों द्वारा गौशाला प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता गौशाला प्रधान शिवचरण कंसल ने की। वहीं बतौर मुख्यातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग ने शिरकत की। इस मौके पर गौशाला में काम कर रहे कर्मचारियों व गौसेवकों को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में श्रवण गर्ग ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसको त्योहारों की भूमि कहा जाता है।

इन्हीं पर्वों में से एक खास पर्व दीपावली का है। इसे भगवान राम के 14 साल का वनवास काटकर अपने राज्य में लौटने की खुशी में मनाया जाता है। दीवाली को रोशनी का उत्सव घर में लक्ष्मी के आने का संकेत है साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है। सम्मान समारोह के उपरांत गौशाला कमेटी ने विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 4 नवंबर को श्री गोपाष्टमी पर्व बड़ी ही धूमधाम से गौशाला प्रांगण में मनाया जाएगा। इस दिन सुबह गौमाता की पूजा करके 7 बजे श्री गौशाला प्रांगण में एक विशाल यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान शिवचरण कंसल, सतीश मंगला, पवन सिंगला, सतीश शर्मा, श्रवण गोयल, संजय देशवाल, कैलाश चंद गुप्ता व सुरेंद्र मित्तल सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button