चंद्रशेखर आजाद स्कूल के 11 विद्यार्थियों ने मैरिट में बनाई जगह
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भिवानी बोर्ड द्वारा जारी किए गए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गांव दनौदा कलां के चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 19 विद्यार्थियों में से 11 छात्रों ने बोर्ड में मैरिट हासिलकी। प्राचार्य राजा राम ने बताया कि रीति पुत्री होशियार सिंह ने 500 में से 458 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा राहुल ने 452, सुदेश ने 445, मीनू तथा सिमरन ने 425, रेखा ने 418, राजेश तथा राकेश कुमार ने 416, मनीषा ने 409 तथा अंकित ने 405 अंक हासिल कर अपने शिक्षकों, माता-पिता तथा विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया है। राजा राम ने कहा कि ग्रामीण आंचल के निजी स्कूल किसी भी तरह शहरी स्कूलों से पीछे नहीं है और यह सब विद्यार्थियों की मेहनत व अध्यापकोंं के मार्गदर्शन का नतीजा है कि छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर उप-प्राचार्या सीमा राविश, अमित शर्मा, बलकार सिंह, सतबीर सिंह व राजेश कुमार समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।