हरियाणा
चार दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एसडी पब्लिक स्कूल में किया गया था। जिसका 31 जुलाई को समापन हो गया। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलजीत सिंह द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल सचिव एवं प्राचार्या अनिता मलिक ने बताया कि 30 से ज्यादा प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें खिलाडिय़ों ने खेलों में अपने जौहर दिखाये। उन्होंने बताया कि एसडी पब्लिक स्कूल के विभिन्न प्रतियोगिताओं मेें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जसबीर सिंह, किताब सिंह मोर, भगवानदास वर्मा, डॉ. अशोक गोयत, मेवा सिंह आदि मौजूद रहे।