हरियाणा

साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयन्ती और शहीद उधम सिंह शहादत दिवस पर हुआ सेमीनार

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति व भारत की जनवादी नौजवान सभा की तहसील कमेटियों के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के आन्दोलन के दो महान पुरोधाओं साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचन्द की जयन्ती व शहीद उधमसिंह की शहादत के मौके पर शहीद भगतसिंह अध्ययन केन्द्र में एक जीवन्त सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार की अध्यक्षता प्रदीप शर्मा व नरेश दनौदा ने संयुक्त रूप में की। मंच संचालन मा. प्रमोद कुमार ने किया। इस मौके पर शहीद ऊधम सिंह, उन्नाव बलात्कार काण्ड की पीडि़ता व उसके परिजनों की हत्या, शिक्षाविद्ध मा. सत्यपाल सिवाच की पत्नी के आकस्मिक निधन और प्राकृतिक घटनाओं में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा। सेमीनार में हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय सचिव प्रमोद गौरी ने मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए वर्तमान दौर में राष्ट्रवाद विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद एक विचारधारा है। जो किसी एक भू-भाग यानि देश विशेष में रहने वाले लोगों द्वारा अपनाई जाती है। राष्ट्रवाद दो तरह का होता है। जिनमें से एक, देश में रहने वाले सभी धर्म, जातियों व इलाकों के लोगों को सम्मान व समान दृष्टि से देखता है, जबकि दूसरा धर्म, जाति व इलाके के नाम पर नफऱत का वातावरण पैदा करता है। जिसका वर्तमान दौर में देश व दुनियां में बोलबाला बढ़ रहा है। जो इंसानियत व मानवता को रौंद रहा है। जबकि आजादी की लड़ाई के दौरान 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड का लन्दन में जाकर डायर को मारने वाले शहीद ऊधम सिंह व मजदूरों, किसानों और महिलाओं की समस्याओं को उठाने एवं साम्राज्यवाद, सामन्तवाद के घोर विरोधी मुंशी प्रेमचंद का राष्ट्रवाद वास्तविक देशभक्ति से परिपूर्ण था। उन्होंने अपील की कि हमें सचेत रहकर असली और नकली राष्ट्रवाद की पहचान करके जनपक्षीय एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा कर नवजागरण आंदोलन को आगे बढ़ाने में योगदान करना चाहिए। इस अवसरस पर मा. बलबीर सिंह, सुरेश कुमार, होशियार सिंह, चाँद बहादुर, प्रदीप शर्मा, प्रमोद कुमार, नाथी राम, डॉ. रामचंद्र, रोशन लाल, चाँदी राम, धर्मपाल चहल, साधु राम, शीशपाल गुलाडी, जगवन्ती, नरेश दनौदा, डिम्पल, धन्नो देवी, निशा, सोना देवी, गुलजारी, उमेद रोहिल्ला, प्रविन्द्र जाजनवाला, विक्रम अली, राजभान आदि समेत सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button