भाजपा 75 के पार नहीं, बल्कि प्रदेश से बाहर – रामभज लोधर
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का परिवर्तन कार्यकर्ता सम्मेलन 4 अगस्त को नई अनाज मंडी रोहतक में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामभज लोधर द्वारा नरवाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे किए गए। रामभज लोधर ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा यह परिवर्तन कार्यकर्ता सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा और भाजपा की वर्तमान सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा। रामभज लोधर ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव में लोगों को बहकाकर वोट तो हथिया लिए, जो जनता सब समझ चुकी है और विधानसभा चुनाव में भाजपा को 75 के पार नहीं बल्कि प्रदेश से बाहर करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सब वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ मजबूत करें और सर्वहितकारी सरकार चुनें।