चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होंगे – मनदीप कुमार
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – सफीदों के एसडीएम मनदीप कुमार ने बताया कि सफीदों विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए तैयारियां पूरी तरह से जोरों पर हैं। इसी संबंध में नगर पीजी कॉलेज के हाल में मतदान से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र में आगामी 21 अक्टूबर को 178015 मतदाता ईवीएम के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए सफीदों क्षेत्र के बूथों में बिजली, पानी व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव को पोलीथीन मुक्त बनाने के लिए सभी पीठासीन अधिकारी, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी व पोलिंग अधिकारियों को जूट के बैग प्रयोग दिए जाएंगे।
इस जूट बैग में मतदान संबंधित सभी आवश्यक सामग्री पोलिंग पार्टियों को 20 अक्टूबर को उपलब्ध करवा दी जाएंगी। सफीदों विधानसभा क्षेत्र में कुल 190 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 19 मतदान केंद्र कमजोर वर्ग, 13 अति संवेदनशील व 12 संवेदनशील मतदान केंद्र भी शामिल हैं।