हरियाणा

चेतन ने राजस्थान मे झटका गोल्ड व सिल्वर

सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – सफीदों उपमण्डल के गांव सिंघाना के चेतन भारद्वाज ने राजस्थान के आबू रोड शहर मे सोमवार को देर सांय तक चली प्रदेश स्तरीय द्वितीय सीको काई ओपन चैम्पियनशिप मे अंडर-14 मे वहां के रविकुमार को हराकर कराटे का गोल्ड जीत लिया और उन्हीं प्रतियोगिताओं मे अंडर-14 की प्रतियोगिता मे आमीर को मात देकर सिल्वर भी झटक लिया। चेतन को इन प्रतियोगिताओं मे खेलने का अवसर इसलिए मिला क्योंकि वह आबू रोड मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मे दसवीं कक्षा का छात्र है।

प्रतियोगिता के जज आरएस राजपूत ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन आबू रोड के यूएसबी बीएड कालेज के मैदान मे किया गया था जहां चेतन की कराटे क्षमता को देखकर उपस्थिति हैरान रह गई। उसके चाचा मुकेश शर्मा ने बताया कि परिजन उससे यहां एक बार आने का आग्रह कर रहे हैं जबकि आबू मे उसके स्कूल प्रबंधन ने उसे बड़ी प्रतियोगिता की तैयारी मे लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button