छात्राओं ने बलबीर चंद गुप्ता के निधन पर रखा दो मिनट का मौन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा के प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, शिक्षा जगत में एक सफल प्रशासक एवं विद्वान गणितज्ञ तथा सनातन धर्म शिक्षण संस्थाएं नरवाना के संस्थापक, राष्ट्रपति शिक्षक अवार्ड से सम्मानित एसडी स्कूल नरवाना के पूर्व प्रिंसिपल बलबीर चंद गुप्ता के देहावसान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमरखा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। महान शिक्षाविद् एवं अपने गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए हसला के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व वर्तमान में प्राचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमरखा किताब सिंह मोर ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि हमने बहुत प्रतिष्ठित शिक्षा जगत की हस्ती को खो दिया है। उन्होंने कहा कि बलबीर चंद गुप्ता ने अपने जीवन में इस इलाके को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय स्थानों में रखने में अपना सर्वस्व निछावर किया है। हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद कौशिक ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा हरियाणा में शिक्षा क्षेत्र में अति पिछड़े इलाके नरवाना के अंदर शिक्षा की दीप को प्रज्जवलित करने वाले महान योद्धा के तौर पर हमेशा बलबीर चंद गुप्ता जी हमारे दिलों पर राज करते रहेंगे। विद्यालय के अंदर विद्यालय की छात्राओं और स्टाफ के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर के दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।