छात्राओ को एचआईवी व रक्तदान के प्रति किया जागरूक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में एचआईवी/ ऐड्स और रक्तदान जागरूकता पर व्याख्यान हुआ। व्याख्यान में सिविल हस्पताल, जींद से सांख्यिक अन्वेषक सतीश देशवाल ने मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की। सतीश देशवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है और दिया गया रक्तदान किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। शरीर में रक्तदान करने से कोई कमज़ोरी नही आती, बल्कि कई बीमारियां भी मर जाती है। उन्होंने इसके कारणों, प्रभावों, लक्षणों, भ्रान्तियों और उपयोगों की जानकारी भी दी। गर्भवती महिलाओं में एचआईवी/एड्स का टेस्ट गोपनीय रखा जाता है। रेड रिबन क्लब प्रभारी डा. शालु सचदेवा और सुमन लता ने इस जानकारी को छात्राओं के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर प्राचार्या डा. पूनम शर्मा, डा. अंजना लोहान, रेखा कोहली, डा. अनिता छाबड़ा, संदीप श्योकंद सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।