हरियाणा

जनता ने मौका दिया तो विकास में नंबर एक पर होगा नरवाना: रामनिवास सुरजाखेड़ा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

रविवार क ो श्री विश्वकर्मा धर्मशाला में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने नरवाना हलके से चुनाव लडऩे को एलान करते हुए दावा कि अगर हलके की जनता ने मौका दिया तो विकास के मामले में नरवाना प्रदेश में पहले नंबर पर होगा। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने अपने समर्थकों की भाईचारा एकता मिटिंगबुलाई थी, जिसमें पूरे क्षेत्र से हजारों समर्थकों ने भाग लेकर सुरजाखेड़ा का साथ देने का वायदा किया। दर्जनों धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने रामनिवास को सम्मानित किया। रामनिवास ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दस वर्षों में नरवाना में विकास के मामले में कुछ नहीं हुआ। नरवाना हलके में आज शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होंने क हा कि अगर नरवाना की जनता का उन्हें आशीर्वाद मिला तो नरवाना में पीजीआई की तर्ज पर अस्पताल, विश्वविद्यालय, जेबीटी सैंटर, कोचिंग सैंटर, विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में आने जाने के लिए यातायात सुविधा, दूसरी पुत्री के जन्म पर 5100 रूपये की नकदी व पांच किलो देशी घी, लोगों की सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरे व फ्री वाइफाई, 20 गांवों में जिम, सभी के लिए स्वच्छ पेयजल, पांच एंबुलेस व साल में एक बार हलके के बुर्जगों को पांच बसों में माता वैष्णों देवी दरबार तथा बीस बसों में हरिद्वार ले जाया जाएगा। लोगों ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके साथ है। इस अवसर पर संजय कालवन, राकेश शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, स. गुरजीतसिंह छोटा, मनदीप नैन दनौदा, सुरेंद्र गोयत, रिया जांगडा, राधे श्याम शर्मा, ताराचंद धीमान, डॉ. एसके सिंगला, रामकुमार वाल्मीकि, उर्मिला, नरेश प्रजापत, कृष्ण कोयल, राजकुमार शर्मा, रामकुमार बरटा, खुशीराम, मेवासिंह सहित हजारों कार्यकर्ता थे।

सुरजाखेड़ा किस दल से चुनाव लडेंगे अभी गर्भ में
रामनिवास सुरजाखेड़ा ने फिलहाल किसी से दल से चुनाव लडऩे की घोषणा नहीं की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जो राय देंगे, वही फैसला लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button