हरियाणा
जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर डॉ हर्षमोहन भारद्वाज ने गांव ढाड में चलाया जनसम्पर्क अभियान
सत्यखबर बरवाला (कपिल महता) – मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर डॉ हर्षमोहन भारद्वाज ने गांव ढाड में जनसम्पर्क अभियान चलाया। गांव में पुहंचने पर सरपंच अमन कुमार समाज सेवी सतीश नहरा डॉ पुलकुमार शर्मा सुखपाल बैनीवाल वेदप्रकाश शर्मा राजेन्द्र शर्मा मोहन बैनीवाल जमना शर्मा पूर्ण तेली रामेश्वर शर्मा शमशेर नहरा सोनू डेरी वाला व गांव के अन्य गणमान्य व्यक्तियो ने गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ हर्ष मोहन ने आह्वान किया की कल 12 बजे स्काई लार्क स्कुल में पहुच कर माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी स्वागत करे वउनके विचार को सुने।