हरियाणा

जन समस्याओं को लेकर पलवल में भी सड़कों पर उतरे जजपा कार्यकर्ता, सौंपा ज्ञापन

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को रोजगार दो, खनन माफिया और गुडों से प्रदेश को बचाओ, नशाखोरी पर अंकुश लगाओ, घमंडी भाजपा सरकार आराम छोड़कर काम करो समेत कई नारे जन विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ आज जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पलवल जिले में जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन के दौरान लगाए। इस दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर और राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार के नेतृत्व और जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहले सड़कों पर उतरे और फिर जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के बाद जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर ने कहा कि आज भाजपा सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल से भाजपा सरकार ने सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के युवाओं को रोजगार न देकर निराश किया, फसलों के दाम न देकर किसानों को बर्बाद किया, व्यापारी-दुकानदारों पर तानाशाही नीति लागू कर उन्हें परेशान किया, कर्मचारियों से झूठा वादा करके उन्हें हताश किया और प्रदेश में गुंडों को पनाह देकर महिलाओं समेत सबको असुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी जन विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ जजपा जनता की भलाई के लिए मोर्चा खोलकर जन समस्याओं का हल नहीं होने तक चैन से नहीं बैठेगी और जनता को उन्हें अपना हक दिलाकर ही रहेगी।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

वहीं इस दौरान जेजेपी राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ने कहा कि जेजेपी जन समास्याओं के मुद्दों को लेकर बहुत गंभीर है, इसलिए जजपा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करके जन समस्याओं के मुद्दों को उठा रही है। उन्होंने कहा कि आज इसी कड़ी में पलवल जिले में जेजेपी ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि सरकार और प्रशासन के ढीले रवैये और काम नहीं करने की नीयत के कारण प्रदेश का आम जन मुलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार को प्रदेश के ज्वलनशील मुद्दों से अवगत करवाकर इनके समाधान की मांग की है ताकि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय ना हो सके।

उन्होंने बताया इस ज्ञापन के माध्यम से जेजेपी ने बढ़ रहे अपराध, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, एसवाईएल, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू, बिजली-पानी की समस्या, बरसात के समय सीवरेज की पंगु व्यवस्था, शिक्षा-स्वास्थ्य सेवा की बदहाली बेहाल, बढ़ रही महंगाई समेत कई जनसमस्याओं के समाधान की मांग उठाई हैं।

इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, पूर्व चैयरमेन बिजेंद्र चांट, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य शशी बाला तेवतिया, शहरी जिलाध्यक्ष तुहीराम भारद्वाज, किसान सैल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखराम डागर, किसान सैल के जिलाध्यक्ष गजराज सहरावत, युवा अध्यक्ष बृजेश अटोहा, पूर्व जिलाध्यक्ष जीतू धीगोट, विशाल तेवतिया समेत कई पदाधिकरी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

वहीं, 19 जुलाई को जननायक जनता पार्टी का प्रदेशव्यापी रोष प्रदर्शन हिसार और यमुनानगर जिले में होगा। यमुनानगर जिले में प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह और हिसार जिले में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ के नेतृत्व में सैकड़ों जजपा कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरेंगे।

Back to top button