राष्‍ट्रीय

जयराम हस्पताल में 325 मरीजों की आंखों की जांच की

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

कैनाल रोड़ स्थित श्री जयराम धमार्थ नेत्र, दंत, प्रसूति एवं सामान्य अस्पताल में निश्शुल्क आंखों का जांच कैंप लगाया गया। इस कैंप में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रोहित शर्मा व डॉ. बीएस चौहान ने मरीजों की आंखे जांच व आप्रेशन किये। आंखों के कैंप मेें 325 मरीजों की आंखों की जांच की और उनको निश्शुल्क दवाईयां दी गई। वहीं 30 मरीजों के आंखों के आप्रेशन किये गये। कैंप के दौरान सफेद मोतिया का दूरबीन वाला आपे्रशन, बहंगेपन की जांच, रेटिना व काला पानी की जांच कर मरीजों को उचित सलाह दी गई। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि आंखों के मामले में व्यक्ति को कभी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, इसलिए समय-समय पर डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए। व्यक्ति को हरी सब्जियां ज्यादा मात्रा में खानी चाहिए। बच्चों की आंखों की साल में एक बार जांच करवानी चाहिए और उनको टीवी, मोबाइल से दूर रखना चाहिए। बुजुर्ग व्यक्ति को 6 महीने में डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए, ताकि आंखों में दर्द व लालीपन का समय पर इलाज किया जा सके। इस अवसर पर जियालाल गोयल, डॉ. राजेश गुप्ता, प्रेम सिंह आदि मौजूद थे।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button