राष्‍ट्रीय

जेजेपी कार्यकत्र्ताओं ने सांसद दुष्यंत चौटाला की जनसभा के लिए झोंकी पूरी ताकत

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

गत 21 फरवरी से जेजेपी कार्यकत्र्ताओं का हल्के के दौरे जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन, मियां सिंह सिहाग, सरपंच एसोसिएशन के पूर्व जोगिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें आगामी एक मार्च को गांव दनौदा के ऐतिहासिक बिनैण खाप के चबूतरे पर युवा सांसद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में होने वाली जनसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि इस जनसभा में प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह, इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला, डबवाली से विधायिका नैना चौटाला, पिरथी नम्बरदार सहित जननायक जनता पार्टी के कार्यकारिणी के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बिट्टू नैन व मियां सिंह सिहाग ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश की बड़ी खाप होने के नाते कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि पहली जनसभा हल्का नरवाना के गावं दनौदा में की जाए, क्योंकि एक तो दादा रामेश्वर की पवित्र धर्म स्थली है, दूसरा जीन्द जिले का अहम हल्का होने के कारण पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस जनसभा के बाद प्रदेश में जेजेपी की लहर चलनी लाजिमी है। इस अवसर पर बलवान दनौदा, रघबीर नैन, बिटू नैन, मियां सिंह सिहाग, डा. प्रीतम मैहरा, डा. बलराज दनौदा, जोगिन्द्र बडनपुर, हिम्मत बद्दोवाला, नरेन्द्र श्योकंद सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button