हरियाणा

जेजेपी से नैना चौटाला ने बाढड़़ा विधानसभा सीट से भरा नामांकन

सत्यखबर बाढड़़ा (रविन्द्र श्योराण) – बाढड़़ा विधानसभा सीट जेजेपी से नैना चौटाला के नामांकन भरने के बाद हॉट सीट बन चुकी है। हजारों समर्थकों के साथ नैना चौटाला ने शुक्रवार को नामांकन भरा है। नामांकन भरने के बाद पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम को भी नैना चौटाला ने संबोधित किया है।

शुक्रवार को बाढड़़ा विधानसभा सीट से जेजेपी से नैना चौटाला ने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन भरा। उसके बाद बाढड़़ा क्रांतिकारी चौक पर राजा महताब और मंशाराम की प्रतिमा पर माला अर्पण की। इस मौके पर नैना चौटाला ने कहा कि बाढड़़ा अजय चौटाला की कर्मभूमि रही है। अजय ने स्वयं उसे यहां से चुनाव लडऩे के लिए भेजा है।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

अजय की जवानी बाढड़़ा की भूमि पर कटी है। नैना चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जेजेपी का सबसे बड़ा मुद्दा किसानों का मुद्दा रहेगा। उसके बाद बेरोजगारी है, हर तरफ नौजवान बेरोजगार घुम रहा है। प्रदेश में युवाओं को जेजेपी रोजगार देने का काम करेगी।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button