ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता मेें विद्यार्थियों ने दिखाई रूचि
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव खरल के न्यू सनराइज पब्लिक स्कूल में चतुर्थ ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें खंड के 22 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल प्रभारी दर्शन ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में आयोजित करवाई गई। जिसमें विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, ताकि उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो और वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि खेल व अन्य गतिविधियों मेें भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश मेें अनेक सांस्कृतिक धरोहर व विरासत हैं, जिन्हें संरक्षित किया जाना आवश्यक है, ताकि आगे आने वाली पीढिय़ों को देश की संस्कृति के बारे में अवगत करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम आगामी 3 नवंबर को घोषित किया जाएगा।