हरियाणा

झूठ और फरेब से बच कर दें अपना वोट – हरचरण सिंह

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana Double Tacker Train: हरियाणा के इस जिले को बड़ी सौगात, अब चलेगी ये खास ट्रेन

चुनाव के दिन सिर पर हैं तथा प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है। आप अपना वोट देश हित में करें और उम्मीदवारों और पार्टियों के झूठ और फरेब से बचें। यह बात समाजसेवी व आप पार्टी के वरिष्ठ नेता हरचरण सिंह ने एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने महज जुमलों के सिवाय जनता को कुछ नहीं दिया है। इसलिए आने वाले दिनों में ऐसी सरकार बनाएं जो देश हित की बात करे। लोगों को शांति चाहिए, उनके लिए मंदिर-मस्जिद का मुद्दा कोई विशेष महत्व नहीं रखता। उन्होंने हैरानी जताई, कहा जा रहा है कि मोदी का कोई विकल्प नहीं, क्यों नहीं है मोदी का विकल्प। एक बार वायदों से मुकरने वाली और झूठी सरकार से कन्नी तो काटें, बाद में विकल्प भी मिल जाएगा, क्योंकि 130 करोड़ की आबादी वाले इस लोकतंत्र देश में और बहुत प्रतिभाओं ने जन्म लिया हुआ है।

हरियाणा में लोगों को ये खाना पड़ा महंगा
Haryana : हरियाणा में लोगों को ये खाना पड़ा महंगा, बिगड़ गई 120 लोगों की तबीयत; सभी अस्पताल में भर्ती

Back to top button