हरियाणा

डाक विभाग से अपने पैसे निकलवाने आए पत्रकार के साथ डाक विभाग के कर्मचारियों का अभद्र व्यवहार

सत्यखबर बरवाला (कपिल महता) – बरवाला शहर के पोस्ट आफिस में आज एक अजीब घटना घटी पत्रकार के साथ में पोस्ट आफिस के कर्मचारियों ने किया अभद्र व्यवहार और अपने आफिस से बाहर जाने को कहा।

पत्रकार ने बताया कि पोस्ट आफिस में जब कोई अपना खाता खुलवाने व पैसे जमा करवाने आता है तो उससे इज्जत के साथ में बैठाकर उसके पैसे जमा किये जाते हैं पर जब वह अपना टाईम पुरा होने पर जब वह अपने पैसे निकलवाने आते हैं तो उसे इगनोर कर दिया जाता है। यह कैसा भेदभाव है अगर पत्रकारों के साथ में अगर ऐसा अभद्र व्यवहार किया जाता है तो आम आदमी को कैसे धक्के खिलाने को मजबूर करते होंगे ये कर्मचारी।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

पत्रकार ने इस संबंध में बताया कि उसने आज से 9 साल पहले पोस्ट आफिस में एक अपनी एफडी करवाई थी। जिसे लेकर अब उस एफडी का टाईम पुरा होने पर जब वह अपने पैसे निकलवाने के लिए गया। तो पोस्ट आफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने उसे अपने आफिस से बाहर जाने को कहा बाहर जाने के बाद में अंदर बैठे दूसरे उपभोक्ता को तो उन्होंने अंदर ही बैठाये रखा। वह उसे बाहर निकाल दरवाजा बंद कर दिया गया। जब उसने कहां कि आप मेरा काम करदे तो में यहां से चला जाऊंगा। तब वहां पर काम कर रहे कर्मचारी ने पत्रकार से कहा कि अभी टाईम लगेगा तब तक आप बाहर जा कर बैठे। इस बारे में पत्रकार ने बताया कि आज से 9 साल पहले 2010 में जब वह अपने पैसे जमा करवाने आया था। तो उससे इज्जत के साथ में अन्दर बैठा करके ये पैसे लिए गए थे।

पर आज जब वह अपनी एफडी का टाईम पुरा होने पर जब वह अपने पैसे निकलवाने आया तो उसके साथ में अभद्र व्यवहार किया गया वह अपने कार्यालय से बाहर जाकर के बैठने को कहां। पत्रकार ने इस बारे में अपने साथ में हुए भेदभाव को लेकर अब न्याय की मांग की है। और इस संबंध में एक लिखित में एक शिकायत मुख्यमंत्री को भी करने की बात कही है। अभी कुछ दिन पहले ही उकलाना हल्के के पत्रकार के साथ में सच्चाई दिखाने की एवज में खाद आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों ने पत्रकार पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था। आखिर कब तक लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पत्रकारों की आवाज को दबाया जाएगा।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button