हरियाणा

डा. जयदीप आर्य के योग परिषद का चेयरमैन बनने पर जताई खुशी

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के आर्य समाज मंदिर में बुधवार को पतंजलि योगपीठ व आर्य समाज के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता करके डा. जयदीप आर्य के योग परिषद हरियाणा का चेयरमैन बनने पर खुशी जाहिर की। खुशी प्रकट करने वालों में यादविंद्र सिंह बराड़, लाभ सिंह धीमान, निर्मला रानी, प्रेम कोच व अनिल मलिक ने कहा कि योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के गीता ज्ञान की भूमि हरियाणा को योग में संपूर्ण विश्व में अग्रणीय बनाने व ऋषि संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा योग परिषद का गठन करना उनका प्रशंसनीय कदम है।

Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

योग संस्कृति के संवाहक योगगुरू स्वामी रामदेव के नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेश को योगमय बनाना चाहती है। डा. जयदीप के कुशल मागदर्शन में योग पद्धति एवं योग के प्रमाणीकरण में हरियाणा विश्व नंबर एक का राज्य बनेगा और गौ, गंगा और गायत्री की रक्षा होगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार योग परिषद को पूरी शक्तियां प्रदान करे ताकि योग के क्षेत्र में हरियाणा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।

Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!
Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!

Back to top button