हरियाणा
डीएवी स्कूल में ईमानदारी-एक जीवन शैली विषय पर सेमीनार आयोजित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आदेशानुसार डीएवी पब्लिक स्कूल में ईमानदारी-एक जीवन शैली विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को ईमानदारी के प्रति शपथ दिलवाई गई। प्राचार्य डा. रवींद्र कौशिक ने बताया कि इस शपथ का मुख्य उद्देश्य नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना, ईमानदारी , अखंडता की संस्कृति को ग्रहण करना, रिश्वत न लेना व देना, भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ देना व ईमानदारी को जीवन शैली के रूप में अपनाना रहा। उन्होंंने कहा कि भ्रष्टाचार व बेईमानी के कारण देश की जड़ें कमजोर हो रही हैं। जिसका फायदा देश की बाहरी शक्तियां उठा रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कार्य ईमानदारी से करने की सलाह दीं, ताकि देश उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकें।