डूमरखां के पास स्कूल बस और टाटा मैजिक की टक्कर में एक की मौत, 10 घायल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव डूमरखां के पास टाटा मैजिक व स्कूल बस की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और 10 घायल हो गये। जिनमें चालक सहित दो की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव मोहनगढ़ छापड़ा के लोग नरवाना के गांव सिंसर में रिश्तेदारी मेें शोक व्यक्त करने गये थे। जब वे सभी शोक व्यक्त करने के बाद टाटा मैजिक में सवार होकर वापिस अपने गांव मोहनगढ़ छापड़ा की ओर जा रहे थे, तो टाटा मैजिक चालक संदीप गाड़ी को गलत दिशा में ले गया। जिसके बाद गांव डूमरखां के शिव मन्दिर के सामने जीन्द की ओर से आ रही एक स्कूल बस के साथ सीधी टक्कर हो गई। टक्कर लगने से गांव मोहनगढ़ छापड़ा निवासी 60 वर्षीय शांति देवी, ज्ञानी राम, किताबो और गांव भौंसला निवासी चालक संदीप गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे मेंं जगबीर, कांता, रूकमण, राजकौर, राजबाला, अनिता, हुजूर सिंह घायल हो गये। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही एबुंलैंस मौके पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं ज्ञानीराम, किताबो व चालक संदीप को गंभीर चोटों के कारण अग्रोहा मैडिकल रैफर कर दिया गया। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
सड़क पर संकेतक न होने से हुआ हादसा
दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन सड़क बनाने का कार्य जारी है। सिरसा ब्रांच नहर पर पुल बनने के कारण सड़क को डायवर्ट किया हुआ है। लेकिन जींद रोड़ पर जाने के लिए कोई संकेतक नहीं दिया गया था। जिस कारण टाटा मैजिक चालक संदीप गाड़ी को गलत दिशा में ले गया। जिससे गांव डूमरखां के पास जींद की ओर से आ रही स्कूल बस के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई। राहगीरों ने बताया कि बाहर से आने वाले चालकों को कई बार पता नहीं चलता कि उन्हें कौनसी सड़क पर जाना है, जिस कारण वे गलत दिशा में चले जाते हैं और हादसा हो जाता है।