डूमरखां में 3 करोड़ 52 लाख की लागत से किया जाएगा बहुउद्देशीय हाल का निर्माण
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव डूमरखां में जल्द ही 3 करोड़ 52 लाख की लागत से बहुउद्देशीय हाल का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा हैंडबाल संघस के महासिचव जुगमिन्द्र सिंह ने बताया कि हाल के निर्माण के लिए राशि सरकार द्वारा स्वीकृत कर दी गई है और इसकी बीयरीग कैपेस्टी भी करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यह हाल 175 फुट लम्बा व 100 फुट चौड़ा होगा, जिसमें वुडन फलोर के ऊपर सिंथेटिक सरफेस होगा तथा यह पूर्णतया वातानुकूलित होगा। इसके अतिरिक्त हाल में रोशनी के लिए फल्ड लाईटस लगाई जाएगी तथा 500 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। इसमें बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों के लिए कमरों की व्यवस्था होगी, ताकि राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाड़ी अभ्यास कर सकें। जुगमिन्द्र ने बताया कि हाल में हैण्डबाल, कुश्ती, बॉक्सिंग, जिमनास्टिक, कबड्डी, वालीवाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलों की राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा। इससे खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।