दनौदा गांव की बेटी व अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी मोनिका का रेलवे में चयन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दनौदा गांव की बेटी व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी मोनिका का रेलवे में चयन किया गया है। खिलाड़ी मोनिका को रेलवे में इलेक्ट्रिक विभाग में क्लर्क पद पर नियुक्त किया गया है। मोनिका ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई दनौदा के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 89 प्रतिशत अंकों से पास की है और बचपन से ही इस खिलाड़ी का हैंडबॉल के प्रति अच्छा रुझान रहा है। बल्कि यूं कहिए कि मोनिका को हैंडबाल में यह महारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार रैफरी रह चुके पिता राजेन्द्र सिंह से विरासत में मिली है। उनके पिता राजेन्द्र सिंह सरस्वती स्कूल में हैंडबाल के कोच हैं, जिनकी बदौलत इस स्कूल की अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीन हैंडबाल खिलाड़ी अनुमीत, सुषमा और मनजीत भी रेलवे विभाग में पहले ही नौकरी पा चुकी हैं। इसलिए यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि दनौदा स्कूल की यह हैंडबॉल नर्सरी सरकारी नौकरियों का केंद्र बन चुकी है।
मोनिका ने खेल प्रतिभा से बेटी से बेटा बन कर दिखाया
28 अगस्त 2000 को दनौदा गांव में राजेन्द्र सिंह के घर मोनिका के रूप में जब तीसरी बेटी का जन्म हुआ, तो मां-बाप व परिवार वालों के आंखों में आंसू टपक पड़े थे कि उनके तीसरी लड़की पैदा हो गई। लेकिन 12 साल की उम्र में ही हैंडबॉल खेल में भाग लेकर इस बेटी ने बेटा बनकर आज उसी मां बाप का नाम रोशन कर दिया है। खिलाड़ी मोनिका ने सर्वप्रथम 2011-12 में अंडर-12 की राष्ट्रीय सत्र की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उसके बाद 2012-13 में अंडर 14 की दिल्ली प्रतियोगिता में फिर दूसरी पोजीशन प्राप्त की। 2013-14 में फिर अपनी प्रतिभा को निखारते हुए सब जूनियर प्रतियोगिता में तेलंगाना में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके बाद 2017-18 में आईएचएफ कॉन्टिनेंटल ट्राफी में तीसरी पोजीशन प्राप्त की और 2018,-19 में हिमाचल में हुई प्रतियोगिता में इस खिलाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए बेस्ट प्लेयर इन इंडिया का खिताब जीता। अब यह खिलाड़ी नरवाना के एसडी महिला महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है और अपनी बीए प्रथम वर्ष की योग्यता प्रथम श्रेणी से पास की है।