हरियाणा

दलित समाज ने प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता कर्मवीर सैनी के नेतृत्व में दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर एसडीएम मनदीप कुमार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित संत गुरु रविदास के मंदिर का दोबारा निर्माण करने, निर्दोष युवाओं को रिहा करने तथा मुआवजा देने की मांग की गई। प्रदर्शनकारी वीर भवन से शुरू होकर शहर के बीच से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कर्मवीर सैनी ने कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित संत रविदास के 700 साल पुराने मंदिर को तोडऩा दुर्भाग्यपूर्ण है, इसका तुरंत दोबारा निर्माण करवाकर भव्य मंदिर बनाया जाए। मंदिर तोडऩे के विरोध में आक्रोश स्वरुप शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे 96 युवाओं को जो इस मामले में जेल में हैं, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए, इनमें गांव छापर के गुरबचन व सिंघाना के सोमपाल शामिल हैं। इस घटना में जिन सैकड़ों लोगों को प्रदर्शन के दौरान गंभीर चोट आई है, उनको तुरंत मुआवजा दिया जाए।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

सैनी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आरक्षण पर पुर्नविचार करने के बयान से दलित व पिछड़ा वर्ग को भय सता रहा है कि भाजपा आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है। सैनी ने कहा कि भाजपा दलित व पिछड़ों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। इसलिए इस प्रकार के बयानों पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि दलित व पिछड़ा वर्ग के लोग कानून और देश के संविधान और संत महापुरुषों में आस्था और विश्वास रखने वाले हैं लेकिन बार-बार गलत मानसिकता के लोगों द्वारा संवैधानिक पदों व संस्थाओं की आड़ में पूरे अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग और संविधान को मानने वाले लोगों की आस्था व विश्वास पर चोट कर उनकी भावनाओं को आहत कर रहे हैं, इस पर रोक लगाई जाए।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button