हरियाणा

दादी प्रकाशमणी ने पेश की महिला सशक्तिकरण की मिसाल – बीके ममता

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

ब्रह्मकुमारीज सैंटर में दादी प्रकाशमणी के 12वेें स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय के प्रबंधक नीरज नागपाल ने दादी प्रकाशमणी के बताए रास्ते पर चलकर अपना जीवन सुख शांतिमय बनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि अपना मन शांत रखना ही उनको सच्ची श्रद्धांजली है। इस दौरान सेंटर इंचार्ज बीके सीमा व मुख्यातिथि नीरज नागपाल ने पौधारोपण करके दादी प्रकशमणी को श्रद्धांजली अर्पित की और उपस्थित लोगों को पौधे वितरित कर उन्हें अपने घरों में पौधा लगाने का संकल्प दिलवाया। बीके ममता ने बताया कि 39 साल तक संस्था का प्रतिनिधित्व करने वाली दादी प्रकाशमणी ने अपनी तपस्या व योगबल द्वारा 137 देशों में 9 हजार से ज्यादा सेंटर चलाकर नारी सशक्तिकरण की एक मिसाल पेश की और वर्तमान में संस्था को 40 हजार से ज्यादा बहनों द्वारा चलाया जा रहा है। उनके नेतृत्व में संस्था ने देश-विदेश में कई अवार्ड जीते। इस अवसर पर बीके ममता, बीके मीना, बीके पूजा, बीके रेणु ने प्रकाशमणी दादी के जीवन पर अपने अनुभव एवं कविता के माध्यम से प्रकाश डाला।

Haryana News: कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में हड़कंप एक के बाद एक तीन फैक्ट्रियों में लगी आग
Haryana News: कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में हड़कंप एक के बाद एक तीन फैक्ट्रियों में लगी आग

Back to top button