दिल्ली में आप की पीएसी की बैठक, जल्द हो सकती है हरियाणा में उम्मीदवारों की घोषणा
सत्यखबर दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी शुक्रवार को पीएसी की बैठक हुई जिसमे दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, हरियाणा प्रभारी गोपाल राय , हरियाणा सह-प्रभारी राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द मोजूद रहे। इस मीटिंग में हरियाणा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही आम आदमी पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती। आम आदमी पार्टी ने अब तक अलग-अलग चरणों में उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए व् जिसकी रिपोर्ट आज पीएसी की मीटिंग में भी रखी गई।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार बनने के लिए पूर्व सैनिक, किसान, मजदूर, वकील, मास्टर, पत्रकार, व्यापारी व् आम कार्यकर्ताओं ने आवेदन किये हुए है। प्रदेशाध्यक्ष ने जारी एक बयान में बताया कि आज की मीटिंग में अरविन्द केजरीवाल ने खुद सभी आवेदकों के फॉर्म देखे है व् रिपोर्ट देखी है। जल्द ही आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित करेगी।