अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह- रघुभूषण
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आगामी नवंबर माह में रोहतक में आयोजित होने वाली अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर छात्रों में भारी उत्साह है। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने बताया कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा में 9वीं-12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा में बैठने का अवसर उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनके पिछली कक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक हैं। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा में 9वीं व दसवीं कक्षा में प्रथम 18 विद्यार्थियों को 30 हजार रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त 11वीं व 12वीं कक्षा के पहले 18 विद्यार्थियों को 50 हजार की छात्रवृति देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अवश्य करना चाहिए, ताकि वो सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो सकें।