हरियाणा
दुनिया में सबसे बड़ा धर्म है इंसानियत का – रामनिवास सुरजाखेड़ा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दुनियां में जो सबसे बड़ा धर्म बताया है, वह इंसानियत का है। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं। यह कथन क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व कांग्रेस नेता रामनिवास सुरजाखेड़ा ने रमजान महीने के मुबारक मौके पर कहे। रामनिवास सुरजाखेड़ा शहर की बीरबल नगर स्थित नूरानी मस्जिद में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे, जहां पर उन्होंनेे मुस्लिम समाज के भाइयों को रमजान की मुबारकबाद दी। उन्होंने समाज के लोगों का पहला रोजा खुलवाया और सभी को भाईचारे और एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म तथा मजहब ये सब तो बाद में आते हैं, सबसे पहले हम एक इंसान हैं। इसलिए सभी ने एक-दूसरे के साथ इंसान की तरह पेश आना चाहिए। इसी में सभी की भलाई है। इस मौके पर मौलवी मुकर्रम, होशियार दिन कटारिया, इशहाक खान, सतीश व मुस्लिम समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
