दून स्कूल में फ्री हार्ट कैंप में 300 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-
हथो स्थित दून पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब के तत्वाधान में निश्शुल्क हार्ट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप मेें दिल्ली से मनीपाल हॉस्टिल से विश्व प्रसिद्ध हृदय विशेषज्ञ डॉ. युगल किशोर मिश्रा व डॉ. स्मिता मिश्रा विशेष तौर पर पहुंचे। डॉ. युगल किशोर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा लाइम टाइम अचीवमेेंट अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं और अब तक 20 हजार से ज्यादा हृदय रोग का आप्रेशन कर चुके हैं। कैंप में 300 मरीजों की ओपीडी की गई और 200 से ज्यादा मरीजों की इसीजी की गई। डॉ. युगल किशोर मिश्रा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हृदय रोग से बचने के लिए सुबह व शाम सैर करनी चाहिए, तली हुई चीजों से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन नहीं करना चाहिए और डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को कभी मानसिक तनाव से नहीं गुजरना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोटापा हृदय रोग का कारण बनता है, इसलिए मोटापे पर कंट्रोल रखना चाहिए। कैंप में मिनिमली इनवेसिव कार्डिक सर्जरी, रोबोटिक कार्डियक सर्जरी, बेंटाल्स ऑपरेशन, हार्ट वाल्व सर्जरी, कोरोनरी बाईपास सर्जरी, वाल्व, टोटल आर्टिरिअल रीवेस्कुलरार्ईजेशन आदि की जांच की गई। रोटरी क्लव व दून पब्लिक स्कूल द्वारा डॉ.युगल किशोर मिश्रा व डॉ.स्मिता मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा हृदय रोग शिविर पर रोगों से बचाव व जानकारी के लिए प्रतियोगिता भी आयोजित की। जिसमें मिल्खा सदन ने बाजी मारी। इस अवसर पर स्कूल चैयरमैन संदीप गर्ग बिन्टा ,रूपा गर्ग, प्राचार्य पवन कुमार, रोटरी प्रधान डॉ.रजत गुप्ता, संजय सिंगला, एसएमओ डॉ. देवेन्द्र बिंदलिश, अनूप गोयल, राजेश चौधरी, योगेन्द्र गुप्ता, अमित गोयल, विक्रम गोयल, अनुराग दिवान, विकास गुप्ता, शशी कांत, राजेन्द्र बंसल ,संजीव चौधरी सहित स्टाफ मौजूद रहा।