राष्‍ट्रीय

शहादत पर डीजे की धुन तो ना बजाओ – स.हरचरण

सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-

वक्फ शासन में सुधार: समानता और पारदर्शिता की ओर एक कदम
वक्फ शासन में सुधार: समानता और पारदर्शिता की ओर एक कदम

यह तो ठीक है कि अपना जांबाज विंग कमांडर अभिनन्दन सकुशल लौट आया, पर अफसोस है कि देश के कुछ लोग साथ में सरकार भी खुशी में पटाखे चला रहे हैं। जबकि देश के करीब 50 सैनिक भी तो शहीद हुए हैं। यह बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता स. हरचरण सिंह ने एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि अभी तक तो भारत माता के वीर शहीदों की चिताओं की राख भी ठण्डी नहीं हुई थी और फर्जी देशभक्तों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिये उन वीरों के इलाकों से डीजे की धुन के साथ मोटरसाइकिल रैली निकालकर उन शहीद परिवारों के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर दिया। ये कहां की राजनीति है और कैसी देशभक्ति! भगवान तथा देश की जनता ऐसे लोगों को कभी भी माफ नहीं करने वाली।

जाति गणना से बदल जाएगी भारत की सामाजिक और राजनीतिक तस्वीर
जाति गणना से बदल जाएगी भारत की सामाजिक और राजनीतिक तस्वीर

Back to top button