देवीलाल की सोच व विचार लेकर जाउंगा जनता के बीच- निर्मल सिंह
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सिरसा लोकसभा के जननायक जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार निर्मल सिंह मल्लडी ने नरवाना हल्के के 42 गांवों का तूफानी दौरा कर जनता से समर्थन देने की अपील की। जेजेपी उम्मीदवार निर्मल सिंह मल्लडी से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि आपको राजनीति का थोड़ा अनुभव है, जबकि उनके सामने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर, भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल, इनैलो के वर्तमान सांसद चरणजीत रोड़ी जैसे धुरंधर नेता है, तो उनका मुकाबला कैसे करोगे, तो उन्होंने कहा कि उनके पास जनता का आशीर्वाद, प्यार व दुलार है। इसके अतिरिक्त ताऊ देवीलाल जैसी सोच व उन जैसे विचार मेरे पास है। मैं उन्हीं की तरह संसद में जाकर सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लोगों की मूलभूत सुविधाओं की आवाज उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठे वायदे कर सत्ता हासिल की, जबकि इन चुनावों में भाजपा सांसदों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और लोगों ने भाजपा को सत्ता से बाहर भेजने का मन बना लिया है। इस अवसर पर हल्का प्रधान मियां सिंह, बिट्टू नैन, डा. बलराज दनौदा, जोगिन्दर बडनपुर, उपेन्द्र गर्ग, राधेश्याम, सुरेन्द्र गर्ग, सत्यवान बद्दोवाला, बलवान दनौदा, सतबीर उझाना, अमर नैन सहित अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद रहें।