नगर परिषद ने कैनाल रोड़ को बनाया कूड़ेदान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नगर परिषद नरवाना द्वारा कैनाल रोड को कूड़ेदान बना कर रख छोड़ा है। हालांकि दिखावे के लिए यहां दो डस्टबिन तो रखे गए हैं, लेकिन उनमें कूड़ा डालने की बजाय बाहर ही कूड़ा फेंक देते हैं। रही सही कमी वहां आवारा घूमने वाले पशु व सूअर पूरी कर देते हैं। समाजसेवी सुशील अग्रवाल अटल ने कहा कि इससे ना केवल आने जाने वालों को दुर्गंध आती है, बल्कि उस सड़क से वाहनों का निकलना भी दूभर बना हुआ है। यह भी नहीं है कि नगर परिषद को इसके बारे में शिकायत ना की गई हो, लेकिन नगर परिषद प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। बावजूद इसके लघु सचिवालय से शहर में आने वाले वाली इस सड़क पर प्रशासनिक अधिकारियों का भी आना जाना होता है, पर किसी को इससे कोई लेना देना नहीं है। नगर के लोगों की मांग है कि या तो उन कूड़ेदान को वहां से उठवा दिया जाए या फिर नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा कूड़े को समय समय पर उठा लेना चाहिए।