हरियाणा

नरवाना के दो दीप करेंगे भारतीय हाकी टीम का प्रतिनिधित्व

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Panipat News: पानीपत में लगेगा हनुमंत कृपा का महासंगम! बागेश्वर धाम सरकार करेंगे दिव्य कथा का उद्घाटन
Panipat News: पानीपत में लगेगा हनुमंत कृपा का महासंगम! बागेश्वर धाम सरकार करेंगे दिव्य कथा का उद्घाटन

नरवाना क्षेत्र के हॉकी प्रेमियों में इस बात को लेकर खुशी का माहौल है कि इस बार नरवाना के एक नहीं दो-दो दीप भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसमें मनदीप मोर तथा अमनदीप बैनीवाल शमिल हैं। हॉकी कोच संदीप गोयत ने बताया कि मनदीप मोर,ओलम्पियम प्रदीप मोर के चचेरे भाई है, को भारतीय हॉकी टीम का कप्तान चुना गया है। वहीं अमनदीप बैनीवाल अग्रिम पंक्ति में भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। उन्होंने बताया कि यह भारतीय टीम 8 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी, जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, नीदरलैंड, बेल्जियम व स्पेन की टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि मनदीप मोर इससे पहले भी भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं तथा भारतीय हॉकी टीम को पदक भी दिलवा चुके हैं। लेकिन अमनदीप बैनीवाल को भारतीय हॉकी टीम में पहली बार खेलने का मौका मिला। भारतीय टीम मेें चयनित मनदीप मोर व अमनदीप बैनिवाल ने बताया कि इसका श्रेय नरवाना के हॉकी कोचों तथा सभी सीनियर वर्ग के खिलाडिय़ों को जाता ह,ै जो समय-समय पर जूनियर खिलाडिय़ों को हॉकी के गुर सिखाते रहते हैं तथा उनका मार्गदर्शन भी करते रहते हैं। इस अवसर पर हॉकी कोच कृष्ण कुमार, रविन्द्र श्योकंद व प्रवीन मोर ने भी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

Jhajjar: टॉप बैंड नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन  
Jhajjar: टॉप बैंड नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन  

Back to top button