हरियाणा

नरवाना के प्रवीण गोयल ने रक्तदान में शतक पर दशक लगाया

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

नरवाना निवासी समाजसेवी प्रवीण गोयल के ज़हन में रक्तदान के प्रति इतना फितूर भरा हुआ है कि वे हर 3 महीने के बाद अपना रक्तदान करना नहीं भूलते। इसीलिए तो मंगलवार को जब वे किसी कार्य से दिल्ली गए हुए थे, तो उन्होंने करोल बाग में रक्तदान कैंप लगा देखा। अचानक प्रवीण गोयल को याद आया कि उसको रक्तदान किए हुए 3 महीने हो चुके हैं। उन्होंने झट से आयोजकों के पास अपना नाम दर्ज करवाया और रक्तदान किया। इस प्रकार दिल्ली में किए रक्तदान को मिलाकर उनके रक्तदान करने की संख्या 110 तक पहुंच गई है। प्रवीण गोयल का कहना है कि प्रत्येक नागरिक को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। क्योंकि रक्तदान केवल एक दान ही नहीं है, बल्कि एक रक्तदाता किसी की जिंदगी को बचा रहा होता है। उन्होंने कहा, रक्तदान करने वाला बीमारियों से दूर रहता है, बल्कि यूं कहें की नियमित रूप से रक्तदान करने वाले की डॉक्टरों से दूरियां बढ़ जाती है। वह इसलिए कि रक्तदान से स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button