नरवाना नगर परिषद से गायब रहने वाले कर्मचारियों को लेकर नगर पार्षदों ने किया रोष प्रकट
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नगरपरिषद में लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए आते हैं, लेकिन वहां जाकर पता लगता है कि अधिकारी अपनी सीट पर नहीं मिलते, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि हंसराज समैण, उपप्रधान अजमेर श्योकंद, पार्षद संजू चौपड़ा, बलजीत जांगड़ा, पाषर््ाद प्रतिनिधि सुदेश चौपड़ा, देशराज माटा, महेन्द्र गोयल, बिटटू शर्मा ने बताया कि सुबह सचिव राजेन्द्र को शहर में सफाई व्यवस्था, अवैध कब्जे हटवाने आदि मुद्दों को लेकर कर्मचारियो की मिटिंग बुलाने के लिए कहा, ताकि जनता की समस्याओं का निपटारा किया जा सके। लेकिन कर्मचारियों की मीटिंग बुलाना तो दूर, सचिव भी अपनी सीट छोड़कर कार्यालय से गायब हो गया। वहीं कार्यालय में काम करवाने आए शहरवासियों ने बताया कि वे पिछले काफी समय से मकान के नक्शे बनवाने को लेकर चक्कर काट रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हेें यह नहीं पता कि कौन अधिकारी व कर्मचारी उनके नक्शे पास करेगा, कोई भी कर्मचारी अपनी जिम्मेवारी नहीं समझता। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने कामों से पल्ला झाड़ते हुए ने एक-दूसरे के ऊपर काम थोप देते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि है नगर परिषद कार्यालय से गायब रहने वाले के कर्मचारियों के खिलाफ उचित विभागीय कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को अपने काम करवाने के लिए धक्के खाने के लिए मजबूर न होना पड़े।
बॉक्स
कार्याल आने के बाद एसडीएम साहब ने चुनाव को लेकर एक मीटिंग में बुला लिया, जिसके कारण उन्हें मीटिंग में जाना पड़ा। उन्होंने नगर पार्षदों को दोपहर बाद मीटिंग बुलाने का समय दिया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया।
राजेन्द्र सिंह सचिव, नगरपरिषद
नरवाना।
बाक्स
सचिव से जब विकास कार्यों के बारे में बात कह दी जाती है, तो बाहर होने का हवाला देते हैं। शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। एमई को दो एमई का कार्यभार करना पड़ रहा है। सचिव बाबत उपायुक्त महोदय को भी शिकायत भेजी जा चुकी है। सचिव काम के प्रति गंभीर नहीं है।
छवि बंसल, चेयरमैन
नगर परिषद, नरवाना