नरवाना बस स्टैंड पर अवैध रूप से शीतल पेय बेचते युवक पकड़ा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सामान्य बस स्टैंड, नरवाना पर पिछले कई महीनों से किसी भी दुकान को बोली पर नहीं लिया गया था, जिससे सारी दुकानें बंद पड़ी थी। इन्हीं बंद दुकानों की आड़ पर अवैध हॉकर बसों व परिसर में पानी व कोल्ड ड्रिंक्स बेच रहे थे। रोडवेज कर्मचारियो ने कई बार हॉकरों को अवैध रूप से शीतल पेय बेचने के लिए मनाही किया था, लेकिन फिर भी हॉकर धड़ल्ले से शीतल पेय बेच रहे थे। जिस कारण रोडवेज विभाग को हर महीने लाखों रूपये का नुकसान हो रहा था। जिससे कर्मचारियों में रोष था। यही नहीं हॉकर नकली शीतल पेय बेचकर यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ तो कर रह ही थे, साथ में मंहगे दामों पर सामान बेचा जा रहा था। जिससे यात्री की जेब पर डाका पड़ रहा था। सोमवार को जब रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में अवैध हॉकरों को शीतल पेय बेचते पकड़ा तो उन्होंने तुरंत एक युवक को पकड़ लिया और जब उससे सामान बेचने की अनुमति दिखाने की बात कही, तो वे ऐसा कोई अनुमति पत्र दिखा नहीं सका। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया और उस युवक को पुलिस को हवाले कर दिया। इसकी एक शिकायत शहर थाना पुलिस को दे दी है, जिसके बाद पुलिस ने आगामी कारवाई कर दी। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रेस प्रवक्ता रामनिवास खरकबूरा ने कहा कि उपकेंद्र नरवाना डिपो पर अवैध रूप से पानी व कोल्ड ड्रिंक्स को को बेचने नहीं दिया जायेगा, क्योंकि इससे विभाग को हर महीने लाखों रूपये का नुकसान हो रहा है।