राष्‍ट्रीय

नरवाना बार एसोसिएशन के प्रधान बने तीर्थ सिंह मोर, मंजू सुरजेवाला सचिव

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?
Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?

नरवाना बार एसोसिएशन के प्रधान व सचिव पद का चुनाव शाङ्क्षतपूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें तीर्थ सिंह मोर ने अपने प्रतिद्वंदी मोर राजेश को 48 वोटों से हराकर प्रधान पउ पर कब्जा किया। चुनाव रिर्टनिंग अधिकारी जोगिन्द्र सिंह बाजवा एवं पूजा जिंदल ने पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहें। चुनाव करवाया गया। उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन के कुल 161 वोटों मेें से 157 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि 4 सदस्य वोट डालने नहीं पहुंचे और एक वोट रद्द हो गया। उन्होंने बताया कि कुल पोल 157 वोटों में से तीर्थ मोर को 102 मत प्राप्त हुए, जबकि मोर राजेश को 54 वोट ही प्राप्त हुए। इस प्रकार तीर्थ मोर 48 वोटों से विजयी घोषित किये गए। इसके अतिरिक्त मंजू सुरजेवाला को निर्विरोध सचिव चुन लिया गया। बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न होने पर नवनियुक्त प्रधान को सीनियर जज मुनीश नागर, विवेक चौधरी व सुमित सैनी ने बधाई दी। नवनियुक्त प्रधान तीर्थ मोर ने कहा कि बार एसोसिएशन के सदस्यों ने चुनाव जिताकर जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी हैं, उसके लिए वो एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास बार एवं बैंच के मध्य इसी तरह सहयोग बनाए रखना रहेगा। इस मौके पर सन्दीप श्योकन्द, बलजीत मलिक, दयाल धीमान धरौदी, मनोज ढांडा, दिलबाग सिंहमार, रणधीर नैन, मानव, कपिल शर्मा, रोहताश नैन, राजीव मोर हिमांशु गर्ग, जगदीश सिंहमार, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?
JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

Back to top button