नरवाना में कूड़ा-कर्कट का उठान न होने से शहर में सफाई व्यवस्था का निकला जनाजा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शहर के वार्डों में सफाई न होने के साथ-साथ कूड़े का उठान न होने पर शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे शहरवासियों में काफी रोष है। कूड़े के कारण गंदगी तो फैलती ही है, साथ भी बीमारियां भी फैलती हैं। जिस कारण लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवाना पड़ता है। शहरवासी अमन मोर, रोहताश, राजबीर, रामनिवास गोयत, राहुुल ङ्क्षसंगला, अविनाश गर्ग आदि का कहना है कि एलआइसी रोड़ पर विभिन्न समाजों की धर्मशाला बनी हुई हैं और इस रोड़ से बस स्टैंड पर आना-जाना होता है। फिर भी इस रोड़ पर कोई सफाई नहीं की जाती। जिससे लोगों ने सड़क पर गोबर आदि कचरा डालकर सड़क पर कब्जा कर लिया है। जिससे लोगों को पैदल निकलने में भी परेशानी होने लगी है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी सफाई करने के नाम पर केवल खानापूर्ति ही करते नजर आते हैं। यही कारण शहर में सफाई व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह कूड़ा डालने के लिए चाहरदीवारी तो बना दी गई, लेकिन उसमें कूड़ा नहीं डाला जाता है। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व लाइट व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रह है, जबकि जहां सड़क बनाने की जरूरत नहीं, वहां पर लाखों रूपये खर्च कर दिये जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाया जाये, ताकि आमजन को परेशानी न उठानी पड़े।
सफाई कर्मचारी ही डालते हैं सड़क पर कूड़ा
आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाता है और कूड़ा कूड़ादान में डालने की बात कही जाती है। लेकिन वहीं जिनके जिम्मे सारे शहर की सफाई का जिम्मा है, वो ही सफाई व्यवस्था को खराब करने में लगे हुए हैं। हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले रोड़ पर सफाई कर्मचारी ही सड़क पर कूड़ा डालते देखे जा सकते हैं। जब उनको सड़क पर कूड़ा डालने के लिए कहा जाता है, तो उल्टा ही जवाब मिलता है। जिससे आमजन उनको कहना मुनासिब नहीं समझता और उनके हौंसले बुलंद हो जाते हंै।
बॉक्स
शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगरपरिषद के पास पैसे नहीं हैं, जबकि शहर में साफ-सुथरी सड़कों को उखाड़कर नये सिरे से बनाने के लिए लाखों रूपये हंै। अधिकारियों को सफाई व्यवस्था ठीक करने की ओर ध्यान देना चाहिए।
राजू प्रजापत पार्षद
वार्ड नं 9, नरवाना।
बॉक्स
शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा इकट्ठा करने के लिए टैंडर प्रक्रिया जारी है, जल्द ही टैंडर लगा दिया जायेगा। वहीं नप के साथ साधनों की कमी है, जिसके लिए सफाई व्यवस्था खराब हो सकती है। नये साधनों का इंतजाम करने के लिए लिखा गया है।
डॉ. अरविंद बाल्याण
ईओ, नगरपरिषद, नरवाना।