हरियाणा

नरवाना में तेज आंधी से बिजली के खंभे व तार टूटी, 16 घंटे बाद बिजली शुरू

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

गत सोमवार को देर रात्रि आई आंधी व तूफान से कई बिजली के खंभे, पेड़ व तार टूट गई। जिससे कई क्षेत्रों की बिजली बाधित हो गई और लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। सोमवार को आई तेज आंधी से ठंडी सड़क पर लगे बिजली के खंभे और तार टूट गई। बिजली बाधित होने व तार टूटने से बिजली कर्मचारी इसे दुरूस्त करने शुरू हो गए और लगभग 16 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी। आसपास के निवासी संदीप अग्रावा, अशोक कुमार, बबीता, अमर सिंह फौजी, प्रमोद कुमार आदि का कहना था कि रात को आई तेज आंधी से कई पेड़ बिजली के खंभों पर गिर गए, जिससे खंभों पर लगी तार टूट गई और बिजली बंद हो गई। उन्होंने बताया कि सारी रात लाईट न आने के कारण इंवर्टर भी जवाब दे गए और उनके रोजमर्रा के काम प्रभावित हो गए। तार टूटने से ठंडी सड़क, गांव बद्दोवाल, ईस्माइलपुर, मेला मंडी, नई बस्ती में बिजली की सप्लाई बंद हो गई। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद नए खंभे लगाकर तारों को दुरूस्त किया, जब जाकर लगभग 16 घंटे के बाद बिजली सप्लाई शुरू हो सकी।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button