हरियाणा

नरवाना में रॉयल टाइगर संस्था ने शहीदों का सम्मान कर की प्रतिमाओं की सफाई

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana Transfers: हरियाणा में बड़े स्तर पर मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्तियां, देखें पूरी लिस्ट

रॉयल टाइगर के चेयरमैन सज्जन सिंह नरवाना के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने शहर में लगी हुई महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई करके उनको पानी से धोकर माल्यार्पण करके सम्मान किया। सज्जन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी का शिकार सभी महापुरुषों की मूर्तियां अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं, लेकिन शासन और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद शहर में शहीदों व महापुरूषों की प्रतिमाएं तो बनवा देता है, परंतु उनके रखरखाव की ओर ध्यान नहीं देता। उन्होंने कहा कि संस्था रॉयल टाइगर का एक ही मकसद रहेगा कि शहर में बनी प्रतिमाओं की साफ-सफाई हर सप्ताह नगरपरिषद द्वारा हो। अगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता तो उनकी संस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शिकायत पत्र भेजकर नगरपरिषद की पोल खोलने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर मेें गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है, बाजार के अंदर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इस ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रॉयल टाइगर संस्था के सदस्यों ने शपथ ली कि वो शहर में व्याप्त सभी समस्याओं से निपटने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर वीरभान मढाढ, डॉ. भूप सिंह, राजबीर चहल, अनिल मोर, विनय बिढाण, प्रवीण ग्रोवर, दीपक बदोवाल, नवनीत, भीम ग्रोवर, जगदीप, राकेश शर्मा, सुरेंद्र, वजीर श्योकंद मौजूद थे।

हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती
Haryana Water: हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती, ‘मामला दोबारा मिला तो होगी कार्रवाई’

Back to top button