हरियाणा

नरवाना विधानसभा में शांतिप्रिय रहा मतदान, दो जगह ईवीएम में आई खराबी आने से रूका मतदान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

विधानसभा नरवाना आरक्षित होने के बावजूद चुनाव शांतिप्रिय रहा, जिससे मतदाताओं के साथ प्रशासन ने राहत की सांस ली। चुनाव अधिकारियों द्वारा समय-समय पर चुनाव से संबंधित जानकारी ली जा रही थी, ताकि समय रहते किसी अनहोनी से निपटा जा सके। नरवाना शहर और 61 गांवों में बनाये 208 बूथों में से केवल 2 जगह ईवीएम में खराबी आने के कारण मतदान रूका, जिसके बाद दूसरी मशीनों को लाकर दोबारा मतदान शुरू हो सका। विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथों में जाकर मतदान किया और लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की।

प्रत्याशियों ने बूथ पर डाले वोट
जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने अपनी धर्मपत्नी मनजीत कौर के साथ बूथ नं 127 पर जाकर वोट डाला, तो वहीं कांगे्रस प्रत्याशी विद्यारानी ने गांव दनौदा में जाकर मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी संतोष दनौदा ने अपने पति रामनिवास के साथ बूथ नं 204 पर जाकर वोट डाला।

2 बूथों में ईवीएम में आई खराबी
गांव खरडवाल में एक बूथ में सुबह के समय ईवीएम में आई खराबी के कारण 40 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। जिससे मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा। वहीं शहर के बूथ नं 136 में शाम के समय ईवीएम में भी खराबी आ गई, जिससे 40 मिनट मतदान रूक गया। इसके बाद दूसरी ईवीएम मशीन को बुलाकर मतदान दोबारा करवाया जा सका।

पहली बार वोट इलाके के विकास के लिए डाला
शहर के बूथ नं 121 में वोट डालने आई रितु रानी ने कहा कि वो पहली बार वोट डालने के लिए आई है। उसने अपना पहला वोट इलाके के विकास के लिए डाला है, ताकि पिछड़े इलाके का सही मायने में तरक्की हो सके।

दिव्यांग ने हौंसले के साथ डाला मत
प्रेम नगर वासी सुरेश ने दिव्यांग होते हुए भी मतदान करने का जज्बा नहीं छोड़ा। उसने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है। मतदान से हम विधानसभा के अच्छे विधायक को चुनकर इलाके में बेहतरीन कार्य करवा सकते है। सुरेश ने कहा कि मत बनवाया है, तो मतदान अवश्य करना चाहिए।

सुबह के समय मतदान की गति रही धीमी
मतदान सुबह 7 बजे ही शुरू हो गया था, लेकिन सुबह के समय मतदान काफी धीमा रहा। जिससे चुनाव अधिकारी खाली ही बैठे रहे। दोपहर के बाद मतदान ने गति पकड़ी। कहीं जगह तो मतदान 90 प्रतिशत से ऊपर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button