हरियाणा

नरवाना से जजपा प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने नामांकन से पूर्व कार्यकत्र्ताओं में भरा जोश

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

21 अक्टूबर को होने वाला विधानसभा चुनाव सभी साथी मिलकर लड़ें तथा दिल से लड़े। यह बात जेजेपी के हलका प्रधान मियां सिंह सिहाग ने प्रमुख समाज सेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा को प्रत्याशी बनाए जाने पर अन्य टिकटार्थियों को संबोधित करते हुए कही। बता दें जेजेपी ने नरवाना हल्के से मंगलवार देर सांय रामनिवास सुरजाखेड़ा को प्रत्याशी बनाया है। इसी उपलक्ष्य में उनके कार्यालय में कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगने के लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई थी। इस मौके पर जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि वर्तमान विधायक पिरथी सिंह नम्बरदार सहित नरवाना हल्के से सात व्यक्ति टिकट पाने के इच्छुक थे, जिन्होंने त्याग की भावना से काम करते हुए मुझ पर जो भरोसा जताया है, इसके लिए मैं उनका अति आभारी हूं। भाजपा के 75 पार के नारे को निरर्थक बताते हुए उन्होंने कहा कि जेजेपी का संगठन दिन-प्रतिदिन मजबूत होने के कारण उनका यह 75 का आंकड़ा 15 पर ही रह जाएगा। प्रदेश महासचिव रघबीर नैन कहा कि हमारे लिए मछली की आंख सिर्फ और सिर्फ दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाना है। बलवान दनौदा बोले, सभी रूठे हुए को मनाकर जेजेपी की सरकार बनाने का काम करें, ताकि किसानों को उनकी फसल के उचित दाम मिल सकें। अन्य वक्ताओं में शहरी प्रधान भारत भूषण गुप्ता, टिकटार्थी डॉ बलराज दनौदा, मेवासिंह पीटीआई, नवीन चोपड़ा एडवोकेट, चतर सिंह जांगड़ा, रणधीर नैन, जगदीश गुरुसर, युवा अध्यक्ष अमर नैन, वीरेंद्र सरपंच आदि प्रमुख थे।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

रामनिवास सुरजाखेड़ा को समाजसेवी होने का मिला लाभ
नरवाना हल्के से जेजेपी ने 44 वर्षीय प्रमुख समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है। रामनिवास सुरजाखेड़ा राजनीति में नए बेशक हों, लेकिन वह एमकॉम तथा एमबीए पास हैं। उनके पिताजी धर्मपाल गांव सुरजा खेड़ा में एक साधारण मजदूर थे। फिर भी उन्होंने रामनिवास को अच्छी तरह से तालीम दी। पिताजी के संस्कारों की बदौलत ही उनमें समाज सेवा के लिए त्याग और समर्पण की भावना आई, जो उन्हें अब टिकट दिलवाने में रंग लाती साबित हुई।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button