हरियाणा

नरेंद्र सुरजेवाला बने एचएसईबी वर्कर यूनियन टीएल सब यूनिट के प्रधान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

एचएसईबी वर्कर यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ की शहरी सब यूनिट व टीएल सब यूनिट नरवाना का वर्ष सत्र 2019-21 के लिए चुनाव करवाया गया। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में यूनिट प्रधान कृष्ण नैन व यूनिट सचिव रणधीर ग्रोवर मौजूद रहे। चुनाव प्रक्रिया यूनियन के संविधान के अनुसार पूरी की गई। चुनाव प्रक्रिया में शहरी सब यूनिट व टीएल के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जिमसें पदाधिकारियों को निर्वाचित किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक कृष्ण नैन ने बताय कि शहरी सब यूनिट का प्रधान सूबे सिंह लाइनमैन, उप प्रधान प्रदीप शर्मा, सचिव सुखबीर नैन, सह सचिव विनोद कुमार, कैशियर अंकुश कुमार को बनाया गया। वहीं टीएल सब यूनिट का प्रधान नरेंद्र सुरजेवाला, उप प्रधान अनिल कुमार, सचिव बलवंत पातड़, सह सचिव महेंद्र कुमार, कैशियर राम जुआरी, संगठनकत्र्ता भगवानदास को बनाया गया। इस अवसर जींद सर्कल सचिव राजबीर ढिल्लों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को यूनियन की गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर शमशेर पूनियां, अनिल, सुखबीर, कपिल, पूनम चोपड़ा, बलिंद्र, गुरमेल, कुलदीप, गौरव आदि उपस्थित थे।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button