हरियाणा

नशा रोधक दिवस पर पोस्टर, स्लोगन की हुई प्रतियोगिता

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को नशा रोधक दिवस मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने सुबह प्रार्थना सभा में नशे से दूर रहनें के लिए बच्चों को जागरूक करने के लिए भाषण व कविता पाठ किया। नशे की रोकथाम पर पोस्टर बनाओ व स्लोगन लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छठी से आठवीं कक्षा के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ. रवीन्द्र कौशिक ने कहा कि नशा एक ऐसी लत है, जो हमारे शरीर का ही नहीं धन, मान-सम्मान का भी नाश कर देती है। उन्होनें कहा कि अगर यह बुरी आदत एक बार लग जाती है, तो लाख कोशिशों के बाद भी नहीं छुटती। इसलिए हमें अन्य लोगों को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इसके अतिरिक्त स्कूल में ज्वायॅ-फुल शनिवार के संदर्भ में चौथी व पांचवी कक्षा का टेबल गेम व कक्षा 9 से 12 के बच्चों के लिए क्रिकेटव खो-खो का आयोजन किया गया। क क्षा 4 में प्रथम स्थान पर शीतल, द्धितीय स्थान पर मुस्कान तथा एकता तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 5 में प्रथम स्थान अंकिता, द्वितीय स्थान सलोनी व तृतीय स्थान दीपिका ने प्राप्त किया। खो-खो में शहीद भगत सिंह सदन प्रथम स्थान व स्वामी श्रद्वानन्द सदन ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button