12वीं के परीक्षा परिणाम में आर्य स्कूल ने फिर रचा इतिहास
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आर्य स्कूल के 2 विद्यार्थियों ने प्रदेश की टॉप 5 लिस्ट में बाजी मारी, तो 124 छात्रों ने मेरिट प्राप्त की। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर खुशी का माहौल रहा। स्कूल के 2 छात्रों के टॉप 5 में आने पर उनका शहर में खुली जीप में ढोल-नगाड़ों के साथ विजयी जुलूस निकाला गया। प्राचार्य डॉ. विनोद कौशिक ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा 313 विद्यार्थियों ने दी थी, जिसमें से कॉमर्स संकाय के छात्र तुषार पुत्र अनिल गर्ग ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया, तो तुषार पुत्र ओमप्रकाश कॉमर्स मेें ही चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं 124 छात्रों ने मेरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया। विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरूजनों संजीव गुप्ता, संदीप शर्मा, गौतम गर्ग, मनोज कुमार व अमित कुमार को दिया, जिनके मार्गदर्शन में वे यह मुकाम हासिल कर सके। प्राचार्य डॉ. विनोद कौशिक ने अन्य छात्रों को भी उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों से प्रेरणा लेने व जीवन में इसी प्रकार कामयाबी हासिल करने का आह्वान किया। छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर संस्था के प्रधान अनिल आर्य, विवेक आर्य, आमोद कुमार, इंद्रजीत आर्य, नरेश चंद्र, विजय कुमार, अश्विनी आर्य ने इस सफलता के लिए छात्रों, उनके अभिभावकों, प्राचार्य व समस्त स्टाफ के साथ-साथ सभी शहरवासियों को बधाई दी।