हरियाणा

नागरिक अस्पताल में सुरक्षा की मांग को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

गत 20 अक्तूबर की रात्रि को नागरिक अस्पताल परिसर मेें की तोडफ़ोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के विरोध में स्टाफ नर्स और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में धरना दिया और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर मांग की। स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारियों का कहना है कि पहले भी डॉक्टरों व उनके साथ मरीजों के परिजनों द्वारा हाथापाई की घटना सामने आ चुकी हैं। जिससे उनका रात्रि को ड्यूटी करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि मरीज के परिजन कई बार अपना आपा खो देते हैं, जिससे उनको उनके गुस्सा का कोपभाजन बनना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रात के समय कोई भी कर्मचारी ड्यूटी करने से डरने लगा है। उन्होंने कहा कि तोडफ़ोड़ की घटना के कारण कर्मचारियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। जब तक रात के समय कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं होगी, तो वे ड्यूटी नहीं करेगी। अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी यादराम मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारियो को समझाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी सुरक्षा की मांग पर अड़े रहे। एसएचओ यादराम ने कहा कि कर्मचारियों की मांग जायज है, इसलिए उनकी बातों को अनसुना नहीं किया जायेगा। अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि शाम के 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये, ताकि वे सही ढंग से ड्यूटी कर सके। एसएचओ ने कहा कि रात के समय 2 पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर भेज दिया जायेगा, कर्मचारियो को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जायेगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button