नारायणगढ़ के गांव बधौली में राजपूत समाज के दर्जनों युवा लोसुपा में शामिल
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – नारायणगढ़ विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी प्रत्याशी गुलशन सैनी ने हलका नारायणगढ़ के गांव पुलेवाला, खानपुर राजपुताना, लाहा, जंगु माजरा, वासलपुर, बड़ी कोहड़ी, फतेहपुर, खेडक़ी, भूरेवाला, कोहड़ा भूरा व हरिजन बस्ती नारायणगढ़ का दौरा कर जनसभाओं को सम्बोधित किया। सभी गांवों में लासुपा प्रत्याशी गुलशन सैनी का लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीण दौरे के दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव कुसुम भारद्वाज, रविन्द्र कौर, कुसुम लता, अमरो देवी, तब्बसुम, ममता रानी, कोमल रानी, दयावंती कांग्रेस पार्टी को छोडक़र तथा हजारा सिंह लाहा भाजपा को छोडक़र लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी में शामिल हुए।
वहीं विधानसभा नारायणगढ़ से लोसुपा प्रत्याशी गुलशन सैनी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे लोसुपा सुप्रीमो पूर्व सांसद राज कुमार सैनी ने कहा कि स्वार्गीय सुभाष चन्द्र बोस की पड़पौत्री उनके साथ लोसुपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आ गई हैं और विभिन्न दलों विशेषकर भाजपा से परेशान लोग लोसुपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोसुपा का आरजेपी के साथ गठबंधन हो गया है और उनके कार्यकर्ता भी चुनाव प्रचार में साथ लग चुके हैं। राज कुमार सैनी ने कहा कि हरियाणा में पूर्व में रहे मुख्यमंत्रियों ने पिछड़ा वर्ग व अनुसुचित जाति वर्ग के लोगों से भेदभाव किया है जिसके चलते इन वर्गों के लोग सरकारी नौकरियों में बहुत कम संख्या में हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी जंग भेदभाव व गुंडागर्दी के खिलाफ है। पूर्व सांसद सैनी ने कहा कि जब प्रदेश में आगजनी करने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले सरकार ने वापस ले लिए हैं तो श्रद्धा के वशीभूत होकर पंचकुला पहुंचने वाले डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले भी सरकार को वापस लेने चाहिएं थे। उन्होंने कहा कि पैराल लेने का अधिकार सभी को है जिसके लिए डेरा प्रमुख राम रहीम को इस अधिकार से वचिंत नहीं किया जाना चाहिए।
वहीं नारायणगढ़ विधानसभा से लोसुपा प्रत्याशी गुलशन सैनी ने गांव बधौली में अनुज चौहान, मनीष कुमार, सुखबीर राणा, विशाल राणा, अक्षय चौहान, लखन सिंह, विकास राणा, रजत राणा, रवि राणा, कृष्ण पाल, विक्रम राणा, नरेश राणा व नितिन राणा को पटके पहनाकर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी में शामिल किया और पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने की बात कही। ग्रामीण दौरे के दौरान उनके साथस भारी संख्या में लोग मौजूद थे।