हरियाणा

नेहरा खाप का तीसरा स्थापना दिवस 1 सितम्बर को जाट धर्मशाला में

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

जिला जींद के नेहरा खाप के मौजिज व्यक्तियों की एक बैठक जाट धर्मशाला में हुई। जिसकी अध्यक्षता खाप के जिला प्रधान उदयवीर नेहरा ने की। बैठक का एजेंडा नेहरा खाप के स्थापना दिवस मनाने को लेकर रहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान उदयवीर नेहरा ने कहा कि उन्होनें किन्ही कारणों से खाप के जिला प्रधान से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उसको खाप ने स्वीकार नहीं किया। जिसके बाद सर्वसम्मति से दोबारा खाप ने उनको जिला प्रधान नियुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि खाप हमेशा से सामाजिक कार्यों में आगे रही है और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ती आई है। इसलिए नेहरा खाप द्वारा किये कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के लिए लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नेहरा खाप ने पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बुजुर्गों का सम्मान, सामाजिक बुराइयां, मृत्यु भोज समाप्त करना आदि कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 1 सितंबर को जाट धर्मशाला, नरवाना में तीसरा स्थापना दिवस मनाया जायेगा। जिसमें खाप के लिए अच्छे कार्यों करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा और उनकी उपलब्धियों का बखान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस में जिला जींद के 26 गांवों के लोग भाग लेंगे। इस अवसर पर मा. स्वरूप सिंह, धर्मबीर, बसाऊ राम, धर्मपाल, गजे सिंह फौजी, बलबीर, अमीलाल, बलवान, रामकुमार, बलवंत, विरेंद्र, राजपाल, सतबीर, जयनारायण, चरण सिंह, सूरजभान आदि मौजूद थे।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button